Israel-Hamas War : बेंजामिन नेतन्याहू से मिले अजित डोभाल, यह अटकलें हुई तेज

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध पर चर्चा हुई है, जहां इस बैठक में बैठक में हमास के कब्जे से इजरायली बंधकों को छुड़ाने और मानवीय सहायता प्रदान करने के प्रयासों पर भी बात की गई है।

इजरायली अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी के देते हुए बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू ने आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की और उन्हें गाजा पट्टी में लड़ाई के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता के प्रयास पर भी चर्चा की, जहां इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक, प्रधानमंत्री के विदेश नीति सलाहकार और इजरायल में भारतीय राजदूत ने भी भाग लिया।

दूसरी ओर खबर आई है कि इजरायली पीएम नेतन्याहू ने रविवार को दक्षिणी गाजा शहर रफा में सैन्य अभियान शुरू करने के लिए अपना रुख दोहराया है। इजरायली पीएम का कहना है कि वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इजरायल पर 7 अक्टूबर जैसा हमला दोबारा न हो। सीएनएन के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा कि हम वहां जाएंगे। हम कहीं जाने वाले नहीं हैं।

Also Read : Pakistan : आसिफा भुट्टो बनेंगी देश की फर्स्ट लेडी, शुरू हो रही नयी परंपरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.