Akhilesh Yadav: साप अध्यक्ष बोल- ये चुनाव संविधान बचाने का है, गठबंधन की जीत होगी

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज़ कसते हुए कहा, “यह जो नारा देते हैं सबका साथ सबका विकास, यह सबसे ज्यादा झूठ है। जो लोग 46 में 56 की बात कहते थे आज बताएं वाइस चांसलर जो अप्वॉइंट हुए उसमें PDA कितने हुए? जिलों के अधिकारियों की पोस्टिंग में PDA कितने हैं? भाजपा PDA का केवल वोट लेना जानती है पर उन्हें हक और सम्मान नहीं देना चाहती।’

अखिलेश यादव ने भाजपा का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, “कहते हैं कि हम दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए, विश्व गुरु बन गए। 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं, 90 परसेंट लड़का पढ़ा लिखा बेरोजगार है। ना PDA का, ना किसान की आय दोगुनी का, ना महंगाई का और ना ही नौकरी का जवाब है भाजपा के पास। यह चुनाव संविधान बचाने का है। आप देखना सबसे पहले जीत का जो संदेश आएगा, वह सपा और गठबंधन का होगा। अखिलेश ने कहा, “पूरे देश की जनता को इस बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से कम से कम वह सूची आ जाएगी। जिससे पता लग जाएगा कि इलेक्टोरल बॉन्ड किसने दिए है, सवाल यह है कि वह सार्वजनिक हो पाएगा कि नहीं।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.