Israel-Hamas War : हॉस्पिटल के पास की गयी भारी बमबारी, हमले में 50 लड़ाकों के मारे जाने की खबर

Israel-Hamas War : इजराइल ने इन दिनों गाजा में हमले तेज कर दिए हैं। ऐसे में अब लड़ाई खतरनाक रूप ले चुकी है। दूसरी ओर गाजा में भीषण लड़ाई के बीच बड़ी संख्या में हमास के लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार इजराइल हमास युद्ध गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास भीषण लड़ाई जारी है, जहां हमास के 50 लड़ाकों की इजराइली हमलों में मारे जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में इजराइल सेना मंगलवार को दूसरे दिन फिर से घुस गई और अस्पताल तथा आसपास के इलाकों से धमाकों और गोलीबारी की आवाजें आती रहीं। इजराइली आर्मी आईडीएफ ने कहा है कि उसने अस्पताल में हमास के 50 चरमंपथियों को मार दिया है, वहीं इस बात की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है कि मरने वाले अधिकांश लड़ाके ही थे।

इजराइल ने शिफा मेडिकल परिसर पर नवंबर में भी हमला किया था। इसके बाद से अस्पताल आंशिक रूप से ही संचालित किया जा रहा था। इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच आसपास के जिलों में भीषण लड़ाई की वजह से अस्पताल के परिसर में हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी पेशेंट, चिकित्साकर्मी और विस्थापित लोग फंस गए।

अस्पताल के पास रहने वाली एमी शाहीन ने बताया कि हालात फिलहाल बहुत खराब हैं और शिफा इलाके में भारी बमबारी हो रही है। बिल्डिंग्स को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टैंक और तोप से गोलाबारी करने की आवाजें लगातार आ रही हैं। शाहीन ने बताया कि अस्पताल के पास कुछ घंटों से भीषण आग लगी हुई है।

Also Read : Haiti : हालात हुए बेकाबू, हमलों में मारे गए 12 से ज्यादा लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.