Israel Hamas War: गाजा में इजराइली हवाई हमले तेजी से बढ़े, जान-माल का हुआ भारी नुकसान

Israel Hamas Attack: इजराइल ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर मंगलवार को हवाई हमले तेज कर दिए है, जिसके कारण ढही आवासीय इमारतों के मलबे में कई परिवार दब गए। वहीं इसके पहले स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बीते दिन बड़ी संख्या में फलस्तीनी मारे गए और बमबारी के कारण हुए नुकसान और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण चिकित्सकीय सेवाएं ठप रहीं।

जानकारी के अनुसार गाजा में इजराइली हवाई हमले रात भर जारी रहे, वहीं दशकों से जारी इजराइली-फलस्तीनी संघर्ष में बमबारी से मरने वालों की बढ़ती संख्या अप्रत्याशित है और जब इजराइली बल हमास उग्रवादियों का खात्मा करने के लिए टैंक और तोपों के साथ संभावित जमीनी हमले करेंगे, तो गाजा में जान-माल का और भारी नुकसान होने की आशंका है।

बता दें दक्षिणी इजराइल के शहरों में सात अक्टूबर को विनाशकारी हमला किए जाने के बाद से इजराइल ने गाजा (Gaza Strip) की घेराबंदी कर दी है, जिसके कारण 23 लाख लोग भोजन, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं। बता दें इजराइली हवाई हमलों के कारण मंगलवार को कम से कम 704 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

इस संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका, वहीं हमास का कहना है कि वह अस्पतालों के निदेशकों की ओर से मिली हताहतों की संख्या का मिलान करता है। वहीं इजराइल ने मंगलवार को कहा कि उसने बीते दिन 400 हवाई हमले किए, जिसमें हमास के कमांडर समेत कई उग्रवादी मारे गए। आगे उसने कहा कि हमास के ये उग्रवादी इजराइल में रॉकेट दागने की योजना बना रहे थे। इजराइल ने एक दिन पहले 320 हमले किए जाने की जानकारी दी थी।

Also Read: Israel Hamas War: गाजा में मदद पहुंचाने के लिए खोला गया मिस्त्र का बॉर्डर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.