Israel-Hamas War: एक महीना हुआ पूरा, जाने कब लगेगा विराम; PM नेतन्याहू ने कही ये बात

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को आज एक महीने पुरे हो गए हैं. इस जंग के अभी भी थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस हमले में अब तक करीब 10 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई है.

वहीं इजराइल में हमास के हमलों में 1403 लोगों की जान गई है. इस बीच कई देश इजरायल से गाजा पट्टी में मानवीय संकट का हवाला देते हुए हमला रोकने की मांग कर रहे हैं. इस बीच इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने  साफ कह दिया है कि जंग पर थोड़ी देर विराम लगाने के बारे में सोचेंगे.

क्या जंग पर लगेगा विराम

इजराइली पीएम (Benjamin Netanyahu) ने बंधकों के निकलने और फिलिस्तीनियों तक सहायता पहुंचाने के लिए  जंग को थोड़ी-थोड़ी देर रोकने पर विचार करने की बात तो कह दी है. लेकिन लेकिन नेतन्याहू ने जंग पर पूरी तरह से विराम लगाने की मांग को फिर से खारिज कर दिया.

वहीं, सोमवार देर रात उन्होंने कहा कि, ‘ हमास के खात्मे के बाद गाजा में सुरक्षा की जिम्मेदारी इजराइल के पास होगी. जब हम ऐसा नहीं करते थे तब वहां हमास का आतंक उस पैमाने तक फैल गया, जिसका हमें अंदाजा नहीं था.’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.