Israel Palestine War: फलस्तीन में बढ़ी मृतकों की संख्या, 2300 के पार पहुंचा मृतकों का आकंड़ा

Israel Palestine Conflict: हमास और इजराइल के बीच जारी मौजूदा संघर्ष में 2,329 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है और यह पांच गाजा युद्धों में से फलस्तीनियों के लिए सबसे घातक युद्ध बन गया है। गाजा (Gazaa) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है, इजराइल और हमास (Hamas) के बीच 2014 में हुए युद्ध में 2,251 फलस्तीनियों की मौत हुई थी, जिनमें से 1,462 आम नागरिक थे।

वहीं मौजूदा युद्ध में मृतक संख्या रविवार को 2014 में हुए युद्ध की मृतक संख्या को पार कर गई। बता दें वर्ष 2014 में हुआ युद्ध छह सप्ताह चला था और इसमें इजराइली पक्ष के 74 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें छह आम नागरिक शामिल थे। मौजूदा युद्ध लगभग एक सप्ताह पहले उस समय शुरू हुआ था, जब हमास (Hamas) के आतंकवादियों ने अचानक दक्षिणी इजराइल में हमला कर दिया था।

इन हमलों में 1,300 से अधिक इजराइली मारे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हैं। इजराइल के लिए यह मिस्र और सीरिया के साथ 1973 में हुए युद्ध के बाद से अब तक का सबसे घातक युद्ध साबित हो रहा है।

Also Read: Israel Palestine Conflict: पूरी तरह से तबाह हुआ गाजा, जानें युद्ध में अब तक क्या-क्या हुआ ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.