‘अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे’, अखिलेश यादव ने योगी के मंत्री पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk : योगी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गए है। दरअसल लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन आ चुकी थी। इस बीच कैबिनेट मंत्री ट्रेन पकड़ने के लिए लेट हो रहे थे। तो उन्हें ट्रेन छूटने का डर सताने लगा। जिससे उन्होंने अपनी कार को सीधे प्लेटफार्म के अंदर की घुसा दी।

कैबिनेट मंत्री की अचानक ऐसी एंट्री से मौके पर हड़कंप मच गया। तो वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मजेदार अंदार में ट्वीट कसा। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘अच्छा हुआ ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे’।

विवाद बढ़ने पर धर्मपाल सिंह ने दी सफाई

ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में मंत्री की कार को दिव्यांग लिए के बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया। मंत्री के उतरने पर कार को रोक लिया गया। अचानक रेलवे स्‍टेशन के भीतर कार घुसने से स्टेशन पर हड़कंप का माहौल बन गया। तो वहीं विवाद बढ़ने के बाद कैबिनेट मंत्री की ओर से दी गई सफाई दी। उन्होंने कहा गया है कि देर और बारिश होने के कारण कार को एस्केलेटर तक ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, मंत्री धर्मपाल सिंह की कार को रैंप से पर चढ़ाते हुए एस्केलेटर तक ले जाने की व्यवस्था की गई।

Also Read : UP: घोटालों पर गंभीर नहीं मंडी, प्रमुख सचिव सीएम ने दिए जांच के आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.