Jayant Chuadhary On NDA Alliance: आखिर क्यों नहीं हो पा रहा सीटों का बंटवारा, कहां फंस रहा पेंच?

Jayant Chuadhary On NDA Alliance: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से अलग हुए RLD मुखिया जयंत चौधरी को लेकर NDA की तरफ से अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. यही वजह है कि सीट बंटवारे को लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में उनकी पार्टी के शामिल होने के संबंध में अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. इसलिए अभी सीटों के बंटवारे पर भी कुछ तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह घोषणा जल्द ही होगी और तभी सीटों का निर्णय हो पाएगा.

बता दें कि RLD मुखिया ने बीते रविवार को अपने सभी विधायकों के साथ चुनाव पूर्व तैयारियों के संबंध में मथुरा में स्थानीय कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से उनकी बात जरूर हुई है. लेकिन, अभी NDA में शामिल होने की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

सीट बंटवारे पर क्या बोले जयंत चौधरी

राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि औपचारिक निर्णय हो जाने के बाद ही उनके आरएलडी को मिलने वाली सीटों का निर्धारण होगा. तभी तय हो सकेगा कि मथुरा से कौन चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि RLD के सभी विधायक राज्यसभा चुनाव में NDA उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे.

‘न्याय यात्रा’ के लिए हमारी शुभकामनाएं’

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब वह विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन का अब हिस्सा नहीं हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंचने के सवाल पर उन्होंने इतना ही कहा कि उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं.

Also Read: Gyanvapi Case : व्यास जी के तहखाने में पूजा होगी या नहीं? इलाहाबाद हाईकोर्ट कल देगा अपना फैसला

इस दौरान जब उनसे किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उम्मीद है किसानों के आंदोलन का हल जल्दी निकलेगा. सरकार के स्तर पर किसानों से वार्ता चल रही है. कई मंत्रियों को किसानों से बातचीत करने के लिए भेजा गया है. यहां तक कि राज्य सरकारों से भी चर्चा की जा रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.