Kanpur Crime : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से 2 बदमाश हुए घायल

Kanpur Crime News : ताजा खबर कानपुर जनपद से है, जहां चकेरी थाना क्षेत्र में अन्तरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियों से पुलिस की गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई। वहीं मुठभेड़ के दौरान पच्चीस- पच्चीस हजार के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि गिरोह के अन्य सदस्य भाग निकले। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गोली से घायल हुए अपराधियों का नाम चंदन उर्फ चंदू और तेज सिंह है जबकि कार में सवार दो अन्य बदमाश भाग निकले।

वहीं घायल अपराधियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह के दौरान चकेरी के राम गली मोहल्ले में रहने वाली हेमलता जोशी के घर डकैती हुई थी। जिसमें गिरोह के सदस्य वांछित थे और दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वर्ष 2022 में कल्याणपुर क्षेत्र में पड़ी डकैती की वारदात में दोनों अपराधी वांछित थे जबकि मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी ओर अपराधियों को सूचना थी कि हेमलता जोशी के घर में 6 से 7 करोड़ रुपये घर पर होंगे लेकिन गिरोह के सदस्यों को सफलता नहीं मिल सकी और पकड़े गए।

गिरोह एक सदस्य हेमलता जोशी के परिवार के साथ पहले कुछ दिनों तक काफी संपर्क में थे। गिरोह के सदस्यों की योजना थी, कि हेमलता जोशी की बेटी के घर अल्मोड़ा में भी डकैती डालने की योजना बनाई थी। वहीं पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली शहर में सक्रिय थे।

जहां घरों में डकैती एवं लूट की वारदातों को अंजाम देते है। वर्तमान में गिरोह के सदस्य दिल्ली में रह रहे थे। गोली से घायल हुए अपराधियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, इसके साथ ही गिरोह में सक्रिय अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

Also Read : Bijnor Crime : 3 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का खुमार, जिस प्रेमी संग भागी उसी ने बाद में काट दिया गला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.