कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बोले कपिल सिब्बल- ‘प्रधानमंत्री मोदी हारे’

Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी से राज्य में अगले पांच साल तक सच्चा एवं ईमानदारी के साथ तथा भेदभाव न करते हुए ‘लोगों के दिल जीतने’ का आग्रह किया।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ वापसी करते हुए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दक्षिण भारत में उसके एकमात्र गढ़ से सत्ता से बाहर कर दिया है। कांग्रेस ने शनिवार को स्पष्ट बहुमत हासिल किया।

सिब्बल ने ट्वीट किया ‘कर्नाटक चुनाव जीतना मुश्किल है। लोगों के दिल जीतना और भी ज्यादा मुश्किल है। अगले पांच साल तक सच्चाई, ईमानदारी के साथ और गैर-भेदभावपूर्ण होकर लोगों के दिल जीतें।’’

उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ भी न होने के कारण भाजपा चुनाव हारी ।

इससे पहले चुनावी परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया कि ‘प्रधानमंत्री हारे। कर्नाटक के लोग जीते। 40 प्रतिशत, केरल स्टोरी, विभाजनकारी राजनीति, अहंकार, झूठ को ना। कांग्रेस जीत की हकदार है’।

Also Read :- यूपी निकाय चुनाव नतीजों पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, बीजेपी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.