Kawasaki Z650RS Features : दमदार बाइक भारतीय बाजार में हुई पेश, जानिए इसके फीचर्स

Kawasaki Z650RS Features : कावासाकी इंडिया ने Z650RS का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में हाल में ही लॉन्च किया है, यह एक मिडिल वेट मोटरसाइकिल है जो मॉडर्न और क्लासिक एलिमेंट को एक साथ जोड़ती है।

आपको बता दें Z650RS में 2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है, जहां ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को जोड़ने से मॉडल और सेफ कर दिया गया है। वहीं यह सिस्टम खासकर गीली सड़कों पर बाइक को फिसलने से बचाता है, इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।

Kawasaki Z650RS के फीचर्स | Features of Kawasaki Z650RS

बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इस बाइक में ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। जिसमें राउंड हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, सेमी-एनालॉग और डिजिटल इन्सट्रूमेंट क्लस्टर है, वहीं इंडियन मार्केट में इसे सिर्फ सिंगल कलर मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे में पेश किया गया है।

इसके साथ ही कंफर्ट राइडिंग के लिए कावासाकी Z650RS  के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, जोकि 125mm तक ट्रेवल कर सकते हैं।

इसके साथ ही रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर है, जो 130mm तक ट्रेवल कर सकता है। बात करें इस बाइक में ब्रेक की तो इसके फ्रंट में 272 mm का डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में 186 mm की सिंगल डिस्क दी गई है, यह बाइक गोल्डन अलॉय व्हील पर चलती है।

Kawasaki Z650RS में इंजन और कीमत | Kawasaki Z650RS Engine and Price

इस बाइक की कीमत (Kawasaki Z650RS Price) 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, इसके साथ ही इस बाइक में 649 CC का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8000RPM पर 67BHP की पावर और 6700RPM पर 64Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। दूसरी ओर यह यह इंजन सेटअप जो निंजा 650 और वर्सेस 650 में भी मिलता है।

Also Read : Adani Total Gas: सरकार की गैस नीति के बीच अडाणी की कंपनी ने LNG पर लगाया बड़ा दांव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.