केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ली, आप का प्रदर्शन लगातार जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां सुप्रीम कोर्ट में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच बनाई गई। वहीं कुछ देर बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस ले ली।

केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा- केजरीवाल के वकील ने जस्टिस संजीव खन्ना को बताया कि ट्रायल कोर्ट में रिमांड की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ टकरा रही है इसलिए उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए। ट्रायल कोर्ट में हम पहले रिमांड प्रोसीडिंग पर लड़ेंगे और फिर एक और याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट आएंगे।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी शराब नीति केस में ED की गिरफ्त में हैं। ED ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल, सिसोदिया और कविता के साथ अन्य नेताओं ने मिलकर शराब नीति बनाने और उसे लागू करने की साजिश रची थी। साउथ लॉबी से कविता के जरिए आई 100 करोड़ की रिश्वत के पार्टी में इस्तेमाल, मनीट्रेल को लेकर केजरीवाल से पूछताछ हो रही है।

वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के ITO में प्रदर्शन किया। दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी CM केजरीवाल के घर उनके परिवार से मिलने जा सकते हैं।

Also Read : दिल्ली के ITO पर मचा बवाल, हिरासत में लिए गए आतिशी और सौरभ भारद्वाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.