SBI में 8,700 पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें पंजीकरण

SBI Jobs : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 8,700 से ज्यादा क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किए हैं, वे जल्द से जल्द पंजीकरण फॉर्म भर लें। पंजीकरण प्रक्रिया 7 दिसंबर को बंद हो जाएगी।

इसके बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8,283 पदों पर सामान्य भर्ती होगी, इनमें से 3,515 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 1,284 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 748, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1,919 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 817 पद आरक्षित हैं।

Indian Overseas Bank Recruitment

कुल 490 पद बैकलॉग भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। इनके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।

आवेदन के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर उपलब्ध SBI क्लर्क भर्ती, 2023 की लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद पंजीकरण विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक अंकसूची, पहचानपत्र की स्कैन प्रति अपलोड करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।

सामान्य वर्ग, OBC और EWS उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.