Liquor Scam : सांसद संजय सिंह को बड़ा झटका, बढ़ायी गयी न्यायिक हिरासत

Liquor Scam : दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार संजय सिंह की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जहां समर्थकों को उम्मीद थी कि उन्हें जमानत मिल जाएगी लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से फिलहाल इनकार कर दिया है।

वहीं सुनवाई के दौरान जज ने संजय सिंह के खिलाफ पंजाब में चल रहे विक्रम सिंह मजीठिया मुकदमे में आए प्रोडक्शन वारंट के बारे में पूछा, जिस पर उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि मामले में संजय सिंह को जमानत मिल गई है लेकिन पेश नहीं होने की वजह से वारंट जारी कर दिया गया है।

दूसरी ओर कोर्ट ने इस केस में उन्हें पेशी के लिए निर्देश दिया है, राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को मजीठिया केस में जारी प्रोडक्शन वारंट में पेशी के लिए 18 नवंबर को अमृतसर जाने की इजाजत दी है।

इसके साथ ही वह सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में अमृतसर जा सकते हैं, सांसद संजय की खराब सेहत का भी हवाला दिया गया लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है, सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को ये लोग अंजाम देने वाले हैं।

Also Read: PM मोदी ने देशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.