Lok Sabha Election 2024: बीजेपी से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट पक्का!

पसोपेश में बीजेपी, क्षत्रिय विरोध से बृजभूषण का पक्ष हुआ मजबूत

Sandesh Wahak Digital Desk/A.R.Usmani: कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha Seat) पर छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी टिकट देगी या नहीं। इसको लेकर अन्य राजनैतिक दल और क्षेत्र की जनता भले ही मंथन कर रही है।  मगर इन सब से बेपरवाह सांसद बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए जी-जान से अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वह रोड शो कर रहे हैं। जनसभाएं कर रहे हैं और जनता का समर्थन हासिल कर रहे हैं।

 

देश के जाने-माने पहलवानों के गंभीर आरोपों को झेल रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले उन्हें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा और अब उनके टिकट पर तलवार लटक रही है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है, क्योंकि बृजभूषण सिंह को टिकट देकर बीजेपी हरियाणा में चुनाव हारना नहीं चाहती है। हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें आती हैं।

जाटलैंड में मतदान के बाद हो सकती है घोषणा

बृजभूषण का सबसे ज्यादा हरियाणा में ही विरोध है। इसके साथ ही जाटलैंड (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में भी बृजभूषण निशाने पर रहे हैं। ऐसे में उनको टिकट देकर बीजेपी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। दरअसल, हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होना है। सभी सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होगी, जबकि बृजभूषण शरण सिंह के निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण यानी 20 मई को वोटिंग होनी है।

बृजभूषण सिंह जी-जान से जुटे अपने चुनाव प्रचार में

राजनीति के जानकर बताते हैं कि हरियाणा से एक चरण पहले कैसरगंज सीट (Kaiserganj Lok Sabha seat) पर वोटिंग होने का सबसे ज्यादा नुकसान बृजभूषण शरण सिंह को होने जा रहा है। इस स्थिति में बीजेपी बृजभूषण को टिकट देकर हरियाणा की 10 सीटें नहीं खोना चाहती है। जाटलैंड यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर पहले चरण 19 अप्रैल, 8 सीटों पर दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान होना है।

ऐसे में यह भी माना जाता है कि जाटलैंड में मतदान के बाद भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट फाइनल कर सकती है। जानकार बताते हैं कि बृजभूषण सिंह का काफिले के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी शंखनाद इसी ओर इशारा कर रहा है।

वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि इस समय हो रहा क्षत्रिय विरोध बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में हवा बना सकता है। राजनीतिक पंड़ितों का मानना है कि हो सकता है कि बीजेपी क्षत्रिय विरोध बढ़ने के डर से इस डैमेज को कंट्रोल करने के लिए बृजभूषण शरण सिंह को टिकट दे दे।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: किसके इशारों पर हो रही भाजपा में दागी नेताओं की इंट्री!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.