Lok Sabha Election 2024: डिंपल यादव ने मैनपुरी से दाखिल किया नामांकन, अखिलेश-शिवपाल भी रहे मौजूद 

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को मैनपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया’। डिंपल के नामांकन के समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव मौजूद थे। मैनपुरी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।

मैनपुरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयवीर सिंह और बसपा के शिव प्रसाद यादव मैदान में हैं। सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।

आपको ता दें कि डिंपल यादव सैफई स्थित घर से निकलने के बाद अपने पैतृक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी पहुंचीं। यहां मीडिया से बात करते हुए वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दीं। उन्होंने लोगों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दीं। डिंपल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। मैनपुरी के लोगों ने हमेशा हमारे परिवार की मदद की है।

Also Read: UP Lok Sabha Election 2024: गांधी परिवार से टक्कर में वरुण को आजमा सकती है भाजपा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.