Lok Sabha Election 2024: जहां कभी नहीं मिली जीत, वहां इसबार खिलेगा कमल? सर्वे में बीजेपी को बढ़त

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसकर चुनावी मैदान में उतर पड़ी हैं. इसी बीच केरल राज्य में भी सियासी पारा बढ़ गया है.

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बीते गुरुवार यानी 28 मार्च को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने मुर्शिदाबाद से मोहम्मद सलीम समेत पश्चिम बंगाल से 17 नामों की घोषणा की है.

पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई लिस्ट में केरल के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. माकपा ने केरल में जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है, उनमें अलाप्पुझा से मौजूदा सांसद एएम आरिफ, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा और राज्यसभा सदस्य ई. करीम के नाम शामिल हैं.

केरल में मिल रहे बीजेपी के लिए शुभ संकेत

केरल में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने लेफ्ट दलों के साथ गठबंधन करने को कोशिश की थी. हालांकि, बात नहीं बन सकी. उधर दक्षिण भारत में अपनी स्थिति को मजबूती में जुटी बीजेपी केरल में खाता खोलने पर फोकस कर रही है. इस बीच एक सर्वे किया गया है. इस सर्वे में बीजेपी के लिए शुभ संकेत मिल रहे हैं.

केरल में बीजेपी को मिल सकती है 2 सीट

इस सर्वे में 20 लोकसभा सीट वाले केरल में बीजेपी को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के खाते में 17 और एलडीएफ को 1 सीट मिलने की उम्मीद है. सर्वे के मुताबिक यहां अन्य के खाते में कोई सीट नहीं जाएगी.

बता दें कि पिछले लोकसभा में कांग्रेस की अगुआई वाले UDF ने केरल में शानदार सफलता हासिल की थी. और राज्य की कुल 20 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीँ, एलडीएफ के खाते में केवल 1 सीट ही आई थी. जबकि बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी.

साल 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे. उन्हें अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वायनाड सीट से भारी अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.

Also Read: ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’, पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शुरू किया कैंपेन, कहा- व्हाट्सएप नंबर पर भेजें अपना संदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.