Lok Sabha Election: बसपा सुप्रीमो ने गाजीपुर से उतारा उम्मीदवार, अफजाल अंसारी को मिलेगी कड़ी टक्कर!

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुछ और उम्मीद्वारों का ऐलान कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी ने इस चुनाव के लिए गाजीपुर सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

Lok Sabha Election

बता दें कि बीएसपी द्वारा गाजीपुर में प्रत्याशी का ऐलान होने से पहले समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था.

बीएसपी के मौजूदा सांसद और सपा के गाजीपुर सीट से उम्मीदवार अफजाल अंसारी के खिलाफ मायावती की पार्टी ने डॉ. उमेश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं, बीते दिनों ही बीजेपी ने इसी सीट पर पारस नाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इस सीट पर बीएसपी द्वारा प्रत्याशी के नाम का ऐलान किए जाने के बाद सभी बड़े दलों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है.

अंसारी परिवार का दबदबा

बीते 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो गाजीपुर सीट पर बीएसपी और सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के टिकट पर मनोज सिन्हा चुनाव लड़े थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें अफजाल अंसारी ने करीब एक लाख 20 हजार वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था. बता दें कि बीते कई सालों से इस सीट पर अंसारी परिवार का दबदबा रहा है. हालांकि, मोदी लहर के दौरान साल 2014 में मनोज सिन्हा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

1996 में दर्ज की थी पहली जीत

मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सीट पर पहली बार 1996 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह 1999 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन 2004 से ही इस सीट पर अंसारी परिवार का दबदबा दिखा है. अफजाल अंसारी ने 2004 और 2019 में चुनाव जीता था.

Lok Sabha Election

अब फिर से वह उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि इसी सीट पर सातवें चरण के दौरान वोटिंग होगी. सातवे और अंतिम चरण के दौरान गाजीपुर में एक जून को वोट डाले जाएंगे.

Also Read: ‘इनकी गारंटी नहीं, सिर्फ…’, BJP के ‘संकल्प पत्र’ पर डिंपल यादव ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.