Loksabha Election 2024: यूपी में मजबूत है बीजेपी का किला, विपक्षी दलों के लिए बड़ी चुनौती

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव -2024 की सुगबुगाहट होने लगी है, वहीं यूपी में विपक्षी एकता का असर बीजेपी के रंग में भंग करता नहीं दिख रहा है। बता दें विपक्षी एकता के नाम पर संभावित पार्टियों का मत प्रतिशत बीजेपी का लगभग आधा है, इस वजह से पीएम मोदी को हराने की संभावना यूपी के 80 लोकसभा सीटों पर नहीं के बराबर दिखाई पड़ती है।

बता दें समाजवादी पार्टी यूपी में विपक्षी एकता कायम करने वाली पार्टियों की प्रमुख घटक दल है, जिसके नेता अखिलेश यादव पटना में होने वाली मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं मीटिंग में शामिल होने वाले दलों के लिहाज से देखा जाय तो यूपी में समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस और आरएलडी के गठबंधन की संभावना जताई जा रही है, वैसे आरएलडी नेता जयंत चौधरी पटना में होने वाली विपक्षी एकता की मीटिंग से 23 जून को अनुपस्थित रहे थे।

बात करें अगर आकंड़ो की तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मत प्रतिशत के हिसाब से इन तीनों घटक दलों के मत प्रतिशत को देखें तो ये तकरीबन 26 फीसदी के आंकड़े को छूने में कामयाब रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी का मत प्रतिशत साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 18 फीसदी कांग्रेस 6.36 फीसदी,आरएलडी 1.67 और जेडीयू .01 फीसदी रहा था।

दूसरी ओर बीएसपी पिछले लोकसभा चुनाव में 19.3 फीसदी वोट पाकर बीजेपी के बाद नंबर दो की हैसियत पर थी लेकिन इस बार बीएसपी के नेता मायावती को विपक्षी एकता की मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया गया था। ऐसे में बीजेपी ज्यादा ताकतवर दिखाई दे रही है।

Also Read: शिवपाल के बहाने पूर्वी यूपी पर सपा की पैनी नजरें, अखिलेश यादव ने बनाया ये प्लान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.