महीने के पहले दिन इतने रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर

Sandesh Wahak Digital Desk: आज यानी सोमवार से नए महीने की शुरूआत हो गई है. इसी के साथ मई महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों को बड़ी राहत दी है. 1 मई से सिलेंडर की कीमतों में कटोती की गई है.

यानी अब 19 किलो वाला कमर्शियल रसोई सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) 171.50 रुपये सस्ता हो गया है. राजधानी दिल्ली में अब सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये हो गई है, पहले ये 2028 रुपये का म‍िल रहा था.

तेल कंपन‍ियों ने कमर्शियल रसोई सिलेंडर के अलावा जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी 2415 रुपये तक की कटौती की है. लेकिन, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बता दें कि, इससे पहले अप्रैल के महीने में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी. ऐसे में देखा जाए तो दो महीने में सिलेंडर कुल 263 रुपये सस्ता हुआ है.

हर महीने लागू होती है नई कीमतें

जानकारी के लिए बता दें कि, हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की नई कीमतें अपनी वेबसाइट में जारी करती हैं. बता दें कि, कमर्शियल सिलेंडर में कमी आने से होटल, रेस्टोरेंट चलाने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत मिलती है. साथ ही इससे  महंगाई भी कम होती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.