UP: सीएम योगी का आज गोरखपुर दौरा, इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए, जहाँ शनिवार को वह गोरखनाथ मंदिर- स्पोर्ट्स कॉलेज फोरलेन का लोकार्पण करने के साथ ही 195 परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में दोपहर तीन बजे से होने वाले कार्यक्रम में सीएम योगी 628.59 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

वहीं सभी परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी और जल निगम से जुड़ी हैं, जहाँ इस दौरान सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं सीएम योगी ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्हाेंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी जिन दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जहाँ उनमें 61.38 करोड़ रुपये की लागत से तैयार गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक फोरलेन शामिल है। वहीं फोरलेन के निर्माण पर 41.20 करोड़ रुपये की लागत आई है, इसके साथ ही सीएम 20.18 करोड़ रुपये की लागत से दोबारा बने महावनखोर-नेतवर बाजार-कैंपियरगंज मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, वह सभी उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं। जिसमें कुल 193 परियोजनाओं पर 567.21 करोड़ रुपये खर्च कर ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, वहीं इन नई परियोजनाओं से शहर क्षेत्र के साथ ही सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 193 गांवों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

Also Read: सैर-सपाटे में यूपी नंबर वन,काशी-मथुरा ने इन जगहों को छोड़ा पीछे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.