Lucknow: फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाला विधायक का रिश्तेदार गिरफ्तार

जाली दस्तावेज की मदद से नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाले सपा विधायक के साले संदीप सिंह को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: जाली दस्तावेज की मदद से नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाले सपा विधायक के साले संदीप सिंह को स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 30.06 बोर को रायफल, .38 बोर की पिस्टल व एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस बुकलेट बरामद की है। आरोपित विभूतिखंड स्थित कालिंदी विला अपार्टमेंट (Lucknow) का रहने वाला है।

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि 9 मुकदमे होने के बाद भी लखनऊ से एक पिस्टल व एक रायफल लाइसेंस जारी होने के संबंध की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान नागालैंड के मोन जिले से जारी लाइसेंस के संबंध में पत्राचार करने पर एसएसपी मोन व एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोन ने जवाब दिया। बताया गया कि उक्त लाइसेंस नंबर उनके कार्यालय से संदीप को जारी नहीं है। एनपी बोर रिवॉल्वर/पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस जिला मजिस्ट्रेट फैजाबाद से क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपाकर फर्जी शपथ पत्र की मदद से लिया गया। इससे यह साफ है कि लाइसेंस मोन से संदीप को जारी नहीं हुआ था।
इस जानकारी के बाद एसटीएफ ने पड़ताल की और संदीप सिंह को दबोच लिया। आरोपित ने कबूला कि वह कभी भी नागालैंड नहीं गया। रायफल व पिस्टल दोनों लाइसेंस उसने नंदा गन हाउस लाटूश रोड में जमा किए थे। आरोपित संदीप सिंह के खिलाफ अयोध्या, वाराणसी, कानपुर नगर व हजरतगंज में हत्या का प्रयास, बलवा, आम्र्स एक्ट, गैंगस्टर, रंगदारी और 7 सीएलए के करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं।

जेब गरम कर अयोध्या से बनवाया था पिस्टल का लाइसेंस

आरोपित संदीप से अयोध्या में पुलिस की जेब गरम कर पिस्टल का लाइसेंस बनवाया था। आरोपित ने कबूला कि लाइसेंस हासिल करने के लिए उसने अपना क्रिमिनल रिकॉर्ड छिपाकर झूठा व जाली शपथ पत्र लगाया था। इस जानकारी के बाद एसटीएफ व अयोध्या पुलिस ने यह पड़ताल शुरू कर दी है कि लाइसेंस बनवाने के लिए भरे गए फार्म पर किस-किस की चिडिय़ा बैठी थी।

पार्टनरशिप में चला रहा छह कंपनी

पड़ताल में सामने आया कि आरोपित संदीप सिंह लखनऊ (Lucknow) में रुपए लगाकर छह कम्पनी पार्टनरशिप पर चला रहा है। इनमे स्काईडेक ऑटो एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कानपुर रोड एवं भिठौली क्रॉसिंग, दिव्यांश कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड फैजाबाद रोड, दिव्यांशी डेवलपर्स इंदिरानगर, कस्टम स्वीट शॉप मलेशेमऊ गोमतीनगर विस्तार, कस्टम स्वीट शॉप कपूरथला अलीगंज व जीएसएस स्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड लालबाग हैं।

Also Read: Uttar Pradesh: मऊ में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दुकानदार को गोली मारकर की हत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.