IIFA 2023: ‘दृश्यम 2’ चुनी गयी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को मिला यह पुरस्कार

Sandesh Wahak Digital Desk: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) में अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। हिंदी फिल्मों का यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार समारोह हर साल किसी विदेशी स्थल पर आयोजित किया जाता है।

इस साल इसे एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया जो यास द्वीप पर यास बे वाटरफ्रंट का हिस्सा है। फिल्म ‘दृश्यम 2’ इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक है। उसे सर्वश्रेष्ठ ‘एडेप्टेड स्टोरी’ का पुरस्कार भी मिला। आलिया भट्ट ने इस साल पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं की।

उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनकी अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। वहीं रितिक रोशन को एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेध’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

किरदार निभाने का मौका देने के लिए निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री का शुक्रिया अदा करते हुए रोशन ने कहा मैं कई वर्षों से वेध को जी रहा हूं। यह सब यहीं अबू धाबी में शुरू हुआ। मैंने वेध के किरदार की शूटिंग यहीं से शुरू की थी। ऐसा लगता है कि मेरे लिए जीवन चक्र पूरा हुआ।

Also Read: Bigg Boss OTT 2 का प्रोमो वीडियो हुआ वायरल, ऐसे दिखे सलमान खान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.