G20 Summit : वेलकम डिनर में मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता नहीं, राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk : भारत में G20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू G20 समिट में शामिल होने वाले सभी देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के सम्‍मान में एक रात्रिभोज का आयोजन करने जा रही हैं। इसी कड़ी में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता नहीं दिया गया है। जिसपर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सरकार पर निशाना साधा है।

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को वेलकम डिनर की दावत नहीं दी गई है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर सरकार ने विपक्ष के नेता को नहीं बुलाया है। आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं? उन्हें ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ती है? ऐसा करने से पहले वे क्या सोचते होंगे? इसका मतलब है कि सरकार भारत की 60 प्रतिशत आबादी के नेताओं को वैल्यू नहीं देते।

एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि G 20 एक महत्वपूर्ण चर्चा है। ये अच्छी बात है कि इंडिया ये समिट होस्ट कर रहा है। निश्चित तौर पर इंडिया में कुछ मुद्दे हैं जो हमने उठाए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये कहना कि वो फ्रीपास दे रहे हैं ये सही नहीं है।

वहीं,रूस यूक्रेन युद्ध पर एक सवाल के जवाब में राहुल ने केंद्र सरकार के स्टैंड पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि हमारी रूस के साथ हमारे संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर विपक्ष की राय सरकार से अलग है’।

Also Read : G20 Summit के रात्रिभोज के लिए नीतीश और अरविंद केजरीवाल समेत इन नेताओं को निमंत्रण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.