इस फैसले के चलते I.N.D.I.A अलायंस में शामिल नहीं हुईं मायावती, BSP सांसद ने बताई अंदर की बात!

इस फैसले के चलते I.N.D.I.A अलायंस में शामिल नहीं हुईं मायावती...

I.N.D.I.A Alliance: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे सियासी बयान-बाजियों का दौर और भी तेज़ होता जा रहा है. जहाँ एक ओर विपक्षी एकता को लेकर राजनीतिक पार्टियों में कवायद शुरू है. वहीँ, दूसरी ओर बसपा अपना स्टैंड साफ़ कर चुकी है कि पार्टी अकेले दमपर चुनाव लड़ेगी.

लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बसपा सांसद मलूक नागर ने कह कि तथाकथित इंडिया गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. अगर उन्होंने समझदारी से काम लिया होता और अपने सहयोगियों को एकजुट करते. और अगर हमारी नेता मायावती को पीएम उम्मीदवार बनाया होता, तो आज स्थिति बिल्कुल अलग होती. सांसद ने आगे कहा कि अगर ऐसा किया होता तो, चुनाव में मुकाबला बराबरी का होता. भले ही कांग्रेस कुछ भी कहे, लेकिन माहौल बिल्कुल साफ दिख रहा है.

बिखर रहा इंडिया गठबंधन

विपक्षी दलों ने पिछले साल इंडिया गठबंधन बनाया था. उन्हें उम्मीद थी कि वे इसके जरिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को लोकसभा चुनाव में टक्कर देंगे. हालांकि, ये गठबंधन अपनी उम्मीदों पर खरा उतरता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इसकी वजह ये है कि कई राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है, जिसके बाद उन राज्यों के क्षेत्रीय दलों ने गठबंधन से दूरी बनाना शुरू कर दिया है. बंगाल से लेकर पंजाब तक में गठबंधन में तकरार की स्थिति देखने को मिल रही है.

Also Read: Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: यूपी में प्रवेश कर रही राहुल की यात्रा, रूट मैप तैयार

वहीँ, बिहार जैसे राज्यों में अब तक सबकुछ ठीक चल रहा था. मगर नीतीश कुमार पिछले हफ्ते अपनी पार्टी जेडीयू के साथ एनडीए में शामिल हो गए. इस तरह यहां पर भी गठबंधन कमजोर हुआ है. नीतीश का पाला बदलना इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.  हालांकि, उत्तर प्रदेश में स्थिति थोड़ी सुधरी हुई ज़रूर नजर आ रही है. जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर समझौता हो गया है. बता दें कि यहां कांग्रेस को 11 सीटें दी गई हैं.

खैर, अब इस गठबंधन का राजनीतिक भविष्य क्या होता है. ये तो आगे आना वाला वक्त ही तय करेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.