Lucknow: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने की सजा, लगा इतने का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Rita Bahuguna Joshi : राजधानी लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने एक पुराने मामले में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 माह की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने जोशी पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

आपको बता दें कि लखनऊ की MP-MLA अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को यह सजा सुनाई है। हालांकि सजा के बाद अदालत ने बीजेपी सांसद को अंतरिम जमानत भी दे दी है।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी पर 17 फरवरी 2012 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए लखनऊ के कृष्णानगर थाने में केस दर्ज हुआ था। प्रचार-प्रसार का तय वक्त खत्म होने के बाद भी रीता बहुगुणा कैंट विधानसभा के उम्मीदवार के तौर पर प्रचार कर रहीं थीं।

ज्ञात हो कि रीता बहुगुणा जोशी यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं। वह साल 2007 से 2012 तक यूपी कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। इसके बाद 20 अक्टूबर 2016 को रीता बहुगुणा जोशी भाजपा में शामिल हुई थीं। साल 2019 के चुनाव में वह प्रयागराज से सांसद बनीं।

Also Read : Lucknow Crime : ट्रिपल मर्डर का CCTV फुटेज देख चौंक जायेंगे आप, कार से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.