मेरठ : दो कांस्टेबल पर बीजेपी पार्षद के साथ मारपीट करने का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के दो कांस्टेबल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक पार्षद के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट की। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल पुलिस थाना पर हंगामा किया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब एक मोटरसाइकिल और एक कार के बीच टक्कर के बाद बीजेपी पार्षद उत्तर सैनी पुलिस थाना पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में दो कांस्टेबल ने सैनी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की।

कथित घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल पुलिस थाना के बाहर हंगाम किया। इस दौरान, मेरठ कैंट से भाजपा विधायक अमित अग्रवाल भी कार्यकर्ताओं के साथ थे।

क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों कांस्टेबल को पुलिस लाइन भेज दिया है। बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि पार्षद पुलिस थाना पहुंचकर घायलों की मदद कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने आगे की कार्रवाई के लिए इस पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है।

Also Read : गुटबाजी को लेकर सपा हुई सख्त, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए कड़े निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.