मिशन 2024 : बीजेपी ने बुलाई NDA की बैठक, ये पार्टियां हो सकती है शामिल

Sandesh Wahak Digital Desk : कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां बढ़ने लगी है। ऐसे में बीजेपी ने 18 जुलाई को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की बैठक बुलाई है। जिसमें महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां शामिल हो सकती हैं।

बिहार से जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी(VIP), एवं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को इस बैठक में बुलाया गया है। वहीं महाराष्ट्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) एवं शिवसेना (शिंदे गुट) को भी बैठक में शामिल किया जाएगा।

जबकि उत्तर प्रदेश से ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को भी इस मीटिंग में भाग लेने की चर्चा चल रही है। पंजाब से अकाली दल (बादल) और आंध्र प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी(TDP) को भी इस मीटिंग में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

महादलितों का वोट पक्ष में करने की कोशिश

चिराग पासवान को इस मीटिंग में रामविलास पासवान के एकमात्र उत्तराधिकारी के तौर पर बुलाया जा रहा है। बीजेपी चिराग के जरिए लोकसभा चुनाव में बिहार के 4.5 प्रतिशत दुसाध एवं पासवानों को अपने पक्ष में करना चाहती है। दूसरी तरफ जीतन राम मांझी के जुड़ने से बिहार के महादलितों का वोट बीजेपी के पक्ष में आ सकता है।

जबकि मुकेश सहनी के आने से नाविकों, मछुआरों एवं किसानों के वोट बीजेपी के पक्ष में आ सकता है। वहीं चंद्रबाबू नायडू और बादल की पार्टी अकाली दल को भी बैठक में शामिल होने की चर्चा चल रही है। जिससे NDA का विस्तार होगा और पार्टी की छवि में सुधार होगा।

4 राज्यों के बनाए गए चुनाव प्रभारी

इससे पहले सात जुलाई को बीजेपी ने 4 राज्यों लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारियों की घोषणा की थी। जिसमें केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश, ओपी माथुर को छत्तीसगढ़ एवं प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Also Read : स्मृति ईरानी का राहुल गांधी से सवाल, पूछा- मौत का खेल क्यों है स्वीकार ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.