मुख्तार की सरजमीं पर बीजेपी को मजबूत करेंगे मोहन भागवत, पूर्वांचल के सांसदों की लेंगे रिपोर्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: RSS प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों मुख्तार अंसारी की सरजमीं पर हैं, यानी वह गाजीपुर में हैं। बता दें यह वही क्षेत्र है, जहां मुख्तार अंसारी का खासा दबदबा रहा। वहीं अंसारी ब्रदर्स की इसी गढ़ में मोहन भागवत धार्मिक यात्रा पर पहुंचे हैं, यहां से वह पूर्वांचल की सियासी नब्ज टटोलेंगे।

बता दें 27 लोकसभा क्षेत्र वाले इस पूर्वांचल का उत्तर प्रदेश की सियासत में अहम योगदान है, इसलिए भागवत यहां एक-एक लोकसभा सीट का फीडबैक लेंगे। बता दें काशी प्रांत में 5 दिवसीय प्रवास के दौरान भले ही मोहन भागवत सिर्फ मठों और आश्रमों में रहेंगे, लेकिन वह अपने प्रांत और जिला प्रचारकों के माध्यम से पब्लिक का मूड भी भांपेंगे।

यह वह क्षेत्र है, जहां से भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 सीटें हार गई थी। इसलिए जीती हुई सीटों के साथ-साथ भागवत का सबसे ज्यादा फोकस पूर्वांचल की हारी हुई 6 सीटों पर रहेगा, जिसमें से एक सीट गाजीपुर भी है। वहीं मोहन भागवत एक दिन गाजीपुर और दो दिन मिर्जापुर रहेंगे।

Also Read: Manipur Violence पर पीएम मोदी ने कहा, मेरा दिल गुस्से से भरा हुआ है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.