Monsoon Session: 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, संसद में होंगी 17 बैठकें

Sandesh Wahak Digital Desk : संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा।

जोशी ने ट्वीट किया ‘संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी’।

उन्होंने कहा ‘मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं’।

संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। क्योंकि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समान नागरिक संहिता की वकालत करने के बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

सूत्रों के अनुसार सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और बाद में नये संसद भवन में बैठक हो सकती हैं।

आसन्न सत्र में केंद्र सरकार ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश’ की जगह लेने के लिए विधेयक ला सकती है। जो सेवा मामलों में दिल्ली सरकार को विधायी एवं प्रशासनिक नियंत्रण देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी कर देगा। इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन विधेयक 2023 को संसद में पेश कर सकती है। जिससे राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।

Also Read : असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, हजारों लोग बेघर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.