Bihar: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार की सबसे बड़ी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 870 केन्द्रों पर गुरुवार को शुरू हुई। स्कूल शिक्षकों के 1,70,461 पदों (प्राथमिक स्कूलों के लिए: 79,943, माध्यमिक विद्यालयों: 32,916 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए: 57,602) पर भर्ती के लिए 8 लाख से अधिक के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित की जा रही यह परीक्षा 26 अगस्त तक जारी रहेगी।

बीपीएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘राज्य में 870 केन्द्रों पर परीक्षा बिना किसी परेशानी से संपन्न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। सभी अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती और अनिवार्य पेपर परीक्षा 24-25 अगस्त को होनी है। उसके बाद 26 अगस्त को, पहली पारी में माध्यमिक शिक्षकों (नौवीं/दसवीं) के अभ्यर्थियों और दूसरी पारी में उच्चतर माध्यमिक (11वीं/12वीं) के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।’

उन्होंने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। परीक्षा परिणाम दो चरणों में 25 सितंबर तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। प्रमाणीकरण के लिए उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक डेटा और चेहरे की पहचान प्रणाली भी स्थापित की गई है।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि ‘पटना जिले के सभी केन्द्रों में परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।’

जिला प्रशासन ने बीपीएससी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की जांच करने के लिए उड़न दस्ते भी तैनात किए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट ने इस साल मई के पहले सप्ताह में राज्य में प्राथमिक, मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस वर्ष के अंत तक पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

 

Also Read: पुराने सरकारी बंगले में नहीं रहना चाहते राहुल गांधी, जानिए वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.