Most MOTM In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Most MOTM IPL: IPL का पहला सीज़न 2008 में खेला गया था. तब से अब तक टूर्नामेंट के 16 सीजन हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. अब तक सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में कौन-कौन हैं? इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में इन 5 खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. तो आइए इन टॉप 5 प्लेयर्स के बारे में जानते हैं कि उन्हें कितनी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है.

Most MOTM In IPL

इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं. आईपीएल मैचों में एबी डी विलियर्स रिकॉर्ड 25 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं. बता दें कि एबी डी विलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे हैं.

Most MOTM In IPL

वहीं, दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. जिन्होंने 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.

Most MOTM In IPL

इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Most MOTM In IPL

वहीं, मैन ऑफ़ द मैच के मामले में डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने 18 बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. वह दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं.

Most MOTM In IPL

इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर हैं. आईपीएल मैचों में कैप्टन कूल ने 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किया है. वह चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं.

 

 

 

Also Read: CSK vs KKR: पुराने अंदाज़ में दिखे MS धोनी, गायकवाड़ को बनाया जीत का हीरो, फैंस को याद आई कोहली की पारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.