Mukesh Ambani : अंबानी की झोली में आई यह बड़ी सोलर कंपनी, शेयर बाजार में हलचल

Mukesh Ambani News : ताजा खबर कारोबार जगत से है, जहां मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने MSKVY ट्वेंटी-सेकेंड सोलर एसपीवी लिमिटेड और नाइनटीन्थ सोलर SPV लिमिटेड में इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। यह शेयर MSEB सोलर एग्रो पावर लिमिटेड से खरीदे जाने वाले हैं। आइये जानते है इस डील के बारे में विस्तृत से –

जल्द होगी सोलर कंपनी की यह डील

इसके बाबत जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कहा है कि यह कदम मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों में फैली 128 मेगावाट की कुल सोलर कैपिसिटी की स्थापना के लिए टेंडर की शर्तों के अनुरूप उठाया जा रहा है।

इसके साथ ही MSEB सोलर एग्रो पावर लिमिटेड से अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ट्रांजैक्शन के बारे में डिटेल की योजना बनाई है, जहां अधिग्रहण अप्रैल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

ऐसा है शेयर बाजार का हाल

बता दें ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के शेयर पर अपना टारगेट प्राइस पहले की अपेक्षा 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ठीक इसी तरह घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस 3210 रुपये तय किया है, जहां बीते शुक्रवार को यह शेयर 0.30% की तेजी के साथ 2909.90 रुपये है।

वहीं चार मार्च 2024 को शेयर की कीमत 3,024.80 रुपये थी, यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं इस डील के बाद मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ तेजी से बढ़ने वाली है।

Also Read : Gold Price : फिर से सस्ता हुआ सोना, जानिए नए दाम

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.