Prayagraj Crime: महिलाओं ने किया थाने का घेराव, आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज के खीरी में चचेरी बहन से छेड़खानी के विरोध पर 10वीं के छात्र सत्यम शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर ग्रामीणों का हंगामा लगातार जारी है. लाठी-डंडा लेकर तमाम महिलाओं ने खीरी थाने का घेराव किया है और अंदर घुसने का प्रयास कर रही हैं. इतना ही नहीं, आक्रोशित भीड़ आरोपित ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ और मोहसिन सहित अन्य के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही है.

बता दें ये मामला दो समुदाय के बीच होने की वजह से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस अभी तक आरोपितों की तलाश कर रही है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा सहित तमाम अधिकारी सोमवार की रात से ही खीरी में मौजूद हैं.

ये था मामला

पुरादत्तु गांव का रहने वाला सत्यम शर्मा और उसकी चचेरी बहन परमानंद इंटर कॉलेज में पढ़ते थे. दोनों 10वीं कक्षा में थे. सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद भाई-बहन वापस घर जा रहे थे. इस दौरान तुर्कपुरवा मोहल्ले के रहने वाले गैरसमुदाय के कुछ युवकों (उसी स्कूल के छात्र) ने छात्रा का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की. इस पर सत्यम उनसे भिड़ गया. युवकों ने उसे घेरकर पटरे से जमकर मारा.

जब वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले. घायल सत्यम आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. सूचना पर पहुंची खीरी पुलिस ने गंभीर हालत में ही छात्र को लेकर एसआरएन अस्पताल गई. वहां पहुंचने पर सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया.

 

Also Read: Prayagraj Crime: बहन से की छेड़खानी तो भिड़ गया भाई, 10वीं के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.