भगवान राम को NCP नेता ने बताया मांसाहारी, भाजपा ने पुलिस को दिया शिकायत पत्र

Sandesh Wahak Degital Desk: शरद पवार वाली एनसीपी (NCP) के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड द्वारा भगवान राम को मांसाहारी बताए जाने पर घमासान मच गया है। भाजपा नेता राम कदम ने पुलिस में शिकायत दी है। वहीं, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी बयान की निंदा की है।

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि घमंडी गठबंधन की मानसिकता साफ है कि राम भक्तों की भावनाओं को आहत पहुंचाई जाए। वे वोट जुटाने के लिए हिंदू धर्म का मजाक नहीं उड़ा सकते। राम मंदिर का निर्माण घमंडी गठबंधन को रास नहीं आ रहा है। बार-बार हिंदू समाज का मजाक बनाओ और एक सांप्रदाय को खुश करो, यही उनकी ओछी राजनीति है।

क्‍या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के शिरडी में बीते बुधवार को एक कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। उन्होंने कहा, जो व्यक्ति 14 साल तक जंगल में रहेगा, वो शाकाहारी भोजन खोजने कहां जाएगा? उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या यह सही बात है या नहीं?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.