दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के 548 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्मिक विभाग, बिलासपुर डिवीजन ने 548 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, प्लंबर सहित अन्य ट्रेड शामिल हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्मिक विभाग, बिलासपुर डिवीजन ने 548 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, प्लंबर सहित अन्य ट्रेड शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित ट्रेड में आइटीआई कर रखी हो। आवेदक की आयु 15 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें छूट मिलेगी। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून है। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी अवश्य पढ़ें।

एआइएटीएसएल: प्रबंधक समेत अन्य पदों पर भर्ती

वहीं, एआइएटीएसएल ने विभिन्न 480 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें प्रबंधक, वरिष्ठ पर्यवेक्षक, ग्राहक सेवा कार्यकारी सहित अन्य पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषय में एमबीए, स्नातक या डिप्लोमा कर रखा हो और 10 से 17 वर्ष का अनुभव हो।
अभ्यर्थियों का चयन 25 से 27 मई तक वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट aiasl.in पर नोटिफिकेशन पढ़ें।

Also Read: AIIMS रायबरेली में निकली सीनियर रेजिडेंट की भर्ती, जानें महत्वपूर्ण जानकारियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.