क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,05,600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी अमेजन, ये है आगे का प्लान

Sandesh Wahak Digital Desk :  Amazon Web Services ने 2030 तक भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 12.7 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई हैं, वहीं यह देश में क्लाउड सर्विस के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने सक्षम है।

इसके साथ ही Amazon की क्लाउड कंप्यूटिंग यूनिट अमेजन वेब सर्विस (AWS) का कहना है कि भारत में डेटा सेंटर के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से भारतीय कारोबार में हर साल औसतन 1,31,700 लोगों को रोजगार मिलेगा।

वहीं यह भारत में निर्माण, सुविधा रखरखाव, इंजीनियरिंग, दूरसंचार और अन्य नौकरियों सहित डेटा सेंटर सप्लाई चेन का हिस्सा बनेंगे, आगे जानकारी देते हुये AWS ने कहा कि उसकी भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,05,600 करोड़ रुपए (12.7 अरब डॉलर) का निवेश करने की योजना है और देश में इसकी लांग टर्म कमिटमेंट 2030 तक 1,36,500 करोड़ रुपए (16.4 अरब अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच जाएगी।

वहीं इस निवेश से 2030 तक भारत के कुल जीडीपी में 1,94,700 करोड़ रुपये (23.3 अरब डॉलर) का योगदान होने का अनुमान है।

Also Read: हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का बीमारी के बाद निधन, लंदन में ली अंतिम साँस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.