ओपी राजभर ने अपने दावे को फिर से दोहराया, योगी सरकार के बारे में कही यह बात

Sandesh Wahak Digital Desk : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की एक इच्छा पूरी हो गई है, जहां उन्हें आखिरकार योगी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया। वहीं मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को कहा कि उनका एक ही लक्ष्य गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा करना है।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतेगा। वहीं राजभर ने कहा कि 7 वर्ष में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ। इसके साथ ही बसपा से अलग होकर 2002 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की स्थापना करने वाले राजभर वाराणसी जिले के मूल निवासी हैं।

वह गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने अपनी पार्टी का मुख्यालय बलिया जिले के रसड़ा में बनाया है। वह जिस राजभर बिरादरी से आते हैं, उसकी पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी संख्या है।

सुभासपा का दावा है कि बहराइच से बलिया तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस समुदाय की आबादी 12 फीसद है। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में राजभर की पार्टी के छह विधायक हैं। राजभर की पार्टी ने 2017 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था और तब उनके चार विधायक जीते थे।

Also Read : UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का विस्तार, समीकरणों को साधने में कामयाब हुआ बीजेपी हाई कमान! 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.