कम कीमत पर Ola Electric Scooter खरीदना का मौका, मिल रहा 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Ola Electric Scooter Discount upto 25000: फरवरी में टाटा मोटर्स, एमजी मोटर जैसी कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों पर कीमतों में कटौती की गई. अब इस कतार में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भी शामिल हो गई है.

इसने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम 25,000 रुपये तक घटा दिए हैं. ग्राहकों के पास कम कीमत में ओला ई-स्कूटर खरीदने का मौका है वे 29 फरवरी यानी इस महीने के अंत तक ओला ई-स्कूटर (Ola Electric February Discount) पर पैसे बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितनी छूट है.

Ola Electric Scooter पर मिल रहा डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) के जरिए बताया कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती की है. Ola S1X+, S1 Air और S1 Pro की घटी हुई नई कीमतें फरवरी के अंत तक वैलिड हैं.

Ola Electric with discount

जनवरी 2024 में देश के भीतर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. जनवरी 2023 में 64,692 वाहनों की तुलना में जनवरी 2024 में EV दोपहिया वाहनों की कुल सेल 81,343 यूनिट रही. जनवरी 2024 में 32,160 यूनिट की रिकॉर्ड मंथली सेल दर्ज करते हुए ओला इलेक्ट्रिक लीडर बनी हुई है. कंपनी ने दिसंबर 2023 में 30,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर दिया था.

दूसरे स्थान पर टीवीएस मोटर रही, जिसने iQube ब्रांड के तहत 15,181 स्कूटर बेचे. बजाज ऑटो लगातार चौथे महीने एथर एनर्जी को पछाड़कर तीसरे स्थान पर रही. बजाज ने जनवरी 2024 में 10,742 वाहन बेचे जबकि एथर एनर्जी की 9,209 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिकीं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.