अमेरिका में गर्मी से हाहाकार, हीट इमरजेंसी घोषित

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका में इन दिनों गर्मी ने कहर बरपाया हुआ है, वहीं बढ़ते पारे के कारण लोगों को भीषण गर्मी और दमनकारी आर्द्रता से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार मिडवेस्ट और ईस्ट कोस्ट पर हीटवेव का असर दिखा है और इसके सप्ताहांत में जारी रहने की आशंका है।

वहीं अमेरिका में 17 करोड़ से अधिक लोगों के लिए कम से कम शनिवार दोपहर तक अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कई स्थानों पर दोपहर का हीट इंडेक्स रीडिंग 100 डिग्री फ़ारेनहाइट से ऊपर चला गया, वहीं शिकागो, न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया सहित देश के कुछ सबसे बड़े शहरों में गर्मी से परेशान ऐसे लोगों के लिए सार्वजनिक पुस्तकालयों और सामुदायिक केंद्रों में कूलिंग सेंटर्स खोले गए हैं जो गर्म तापमान से बचने में असमर्थ हैं।

बोस्टन शहर ने हीट इमरजेंसी घोषित करने के बाद कहा कि अत्यधिक गर्मी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक और यहां तक कि घातक भी हो सकती है।

Also Read: अमेरिका में जल्द मिल सकती है दीपावली की छुट्टी, दिवाली दिवस बिल हुआ पेश

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.