Smriti Irani की गाड़ी के आगे कूदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मची अफरा तफरी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के एक दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। इस घटना से अफरातफरी मच गई।

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के एक दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। इस घटना से अफरातफरी मच गई। नौकरी से निकाले जाने से नाराज आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने यह कदम उठाकर जान देने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल आउटसोर्सिंग कर्मचारी को हिरासत में ले लिया।

दरअसल, रायबरेली के नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं।

पुलिस ने तत्काल कर्मचारी को पकड़ा

उधर सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक के बेढ़ौना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम खत्म करने के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कुंवर मऊ गांव जा रही थी। तभी कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार नाम का एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी। ड्राईवर ने तेजी से ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया। यह नजारा देख कुंवर मऊ गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का जमावड़ा लग गया। साथ चल रहे पुलिस ने तत्काल धीरेंद्र को हिरासत में ले लिया।

स्मृति ईरानी ने पीड़ित की सुनी व्यथा

हालांकि कार से उतरकर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कर्मचारी की व्यथा सुनी। कर्मचारी धीरेंद्र प्रयागराज का रहने वाला है। कर्मचारी की व्यथा सुनने के बाद स्मृति ईरानी ने कहा है कि कार के सामने कूदने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारी का मेडिकल कराया जाए मामले की जांच की जाए।

Also Read: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने 2 साल में गटका 71 लाख का चाय-नाश्ता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.