Pakistan : पुलिस की गाड़ी में हुआ धमाका, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan News : पाकिस्तान में एक पुलिस की गाड़ी में धमाका हो गया। 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घटना सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में हुई। 22 लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के अनुसार पुलिसवाले टीकाकरण अभियान के तहत पोलियो टीमों को सुरक्षा देने के लिए जा रहे थे।

धमाका कैसे हुआ, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। बता दें यह हमला पुलिस प्रोटेक्शन टीम को निशाना बनाकर उस वक्त किया गया जब एक ट्रक में बाजौर जिले में एंटी पोलियो अभियान में ड्यूटी पर लगी पुलिस टीम को ले जाया जा रहा था। इसी दौरान IED धमाका हुआ, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

इस धमाके में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं जिस जगह पुलिस टीम को निशाना बनाया गया, वह बाजौर का मामुंद इलाका है और यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। साल 2021 में जब से अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आया, तब से पाकिस्तान में अफगानिस्तान से सटी इस सीमा पर हमले बढ़ गए हैं।

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इससे पहले भी पोलियो वैक्सीनेशन अभियान पर पाकिस्तान तालिबान ने कई हमले किए हैं। ऐसे में ताजा मामले में भी पाकिस्तान तालिबान की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

Also Read : Maldives: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मालदीव सरकार का एक्‍शन, दो मंत्री और एक सांसद सस्‍पेंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.