पल्लवी पटेल ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

Loksabha Election 2024 : पीडीएम न्याय मोर्चे की घटक पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में यूपी के सात जिलों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। कन्नौज से दानिश अली को टिकट दिया गया है तो उन्नाव सीट से धनीराम पाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

अपना दल ने अपनी दूसरी लिस्ट में कानपुर नगर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ कांति निषाद, सीतापुर से काशिफ अंसारी, प्रयागराज से हंसराज कोल को लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी है पीडीएम न्याय मोर्चे का हिस्सा

अपना दल ((कमेरावादी) इंडिया गठबंधन का हिस्सा था लेकिन सीटों पर बात नहीं बनने की वजह से उन्होंने गठबंधन से किनारा कर लिया था। इसके बाद उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) न्याय मोर्चा का गठन किया।

दरअसल पल्लवी पटेल अपनी पार्टी के लिए मिर्जापुर, कोशाम्बी और फूलपुर से टिकट की डिमांड कर रही थीं, जहां उनकी समाजवादी पार्टी से बात नहीं बनी और उन्होंने इंडिया गठबंधन से अपने आप को अलग कर पीडीएम न्याय मोर्चे का गठन कर लिया।

Also Read : Loksabha Election 2024 : कांग्रेस-राजद समर्थकों के बीच हुई मारपीट, चतरा सीट पर दावेदारी को लेकर हुआ विवाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.