PM Modi in Bareilly : भगवा रथ से तय की 1.2 किमी की दूरी, लोगों ने बरसाए फूल

PM Modi in Bareilly : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को बरेली में रोड शो किया, जहां पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर 34 मिनट में करीब 1.2 किलोमीटर चले। वहीं उनके साथ सीएम योगी और बरेली से बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार भी मौजूद रहे। बता दें पीएम मोदी के एक हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का निशान नजर आया। वे लगातार जनता का अभिवादन कर रहे थे। कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़ते नजर आए।

लोगों ने भी फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। रोड शो डेलापीर यानी डमरु चौराहे से सील चौराहे तक चला। 1.2 किमी के रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने अबकी बार 400 पार और जय श्रीराम के नारे लगाए। रोड शो देखने बच्चे भी पहुंचे थे। मकान की छत से महिलाएं, बच्चे और लोग फोटो खींचते रहे। बता दें रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी। अर्धसैनिक बल के जवान को ऊंची बिल्डिंग में तैनात किया गया है।

यही नहीं, करीब 20 कुंतल फूलों से रास्ते को सजाया गया है। 24 घंटे में पीएम दूसरी बार बरेली पहुंचे हैं। कल यानी 25 अप्रैल को मोदी यूपी के तीन जिलों आगरा, बरेली के आंवला और शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित किया था।

आपको बता दें बरेली में भाजपा ने मौजूदा सांसद संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को दिया था। छत्रपाल का मुकाबला यहां सपा के प्रवीण सिंह ऐरन से है, बसपा प्रत्याशी का इस सीट से पर्चा खारिज हो चुका है।

Also Read : UP News : बरेली में पीएम मोदी का रोड शो, साथ में सीएम योगी भी मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.