Popular Global Leaders सर्वे में पीएम मोदी सबसे आगे, जानें कितनी मिली रेटिंग

Sandesh Wahak Digital Desk: मॉर्निंग कंसल्ट ने ग्लोबल लीडर अप्रूवल नाम से एक सर्वे किया। जहाँ इस सर्वे के दौरान दुनिया के कई नेता पॉपुलर बनकर उभरे लेकिन इस सर्वे में पहला स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला। वहीं इस सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी को 76 फीसदी रेटिंग मिली, जो कि दुनिया में किसी अन्य लीडर को मिली रेटिंग से कहीं ज्यादा है।

इसके साथ ही दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट का नाम हैं जिन्हें पीएम मोदी से 12 फीसदी कम रेटिंग मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं, उन्हें 40 फीसदी रेटिंग मिली है। बता दें कि 6-12 सितंबर के बीच इकट्ठा किए गए डेटा में प्रधानमंत्री मोदी को डिसअप्रूवल रेटिंग सबसे कम मिली है।

दूसरी ओर डिसअप्रूवल रेटिंग वाले नेता की बात की जाए तो इसमें पहले स्थान पर कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो का नाम शामिल है। वहीं जस्टिन ट्रूडो को सबसे अधिक 58 फीसदी डिसअप्रूवल रेटिंग मिली है। जहाँ डिसअप्रूवल रेटिंग यह दर्शाता है कि उस नेता को कितने लोग पसंद नहीं करते या उन्हें नकार देते हैं।

बता दें कि मॉर्निंग कसल्ट एक पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म है जिसने दुनियाभर के 22 नेताओं के नाम पर सर्वे किया। बता दें कि सब कम पॉपुलर नेताओं में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यू सोक-यूल और चेक गणराज्य के राष्ट्रपति पेट्र पावेल हैं जिन्हें 20 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है।

Also Read: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, बारामुला में दो आतंकी ढ़ेर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.