Pratapgarh: राम जानकी और शिव मंदिर की भूमि पर दबंग कर रहे थे कब्जा, मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में राम जानकी और शिव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में राम जानकी और शिव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया है। दबंगों द्वारा चुपके से रात में लगाए दरवाजे को हटाने की मांग करने पर दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे गांव में तनाव है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवसानगंज बाजार का है। यहां पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी पर लगभग 130 वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर है। मंदिर की जमीन पर लगभग 30 वर्ष पूर्व स्वर्गीय जगन्नाथ शुक्ल और उनके बेटे स्वर्गीय शीतल प्रसाद शुक्ला दबंगई के बल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। सदाशिव सोनी पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद सोनी ने फैजाबाद कमिश्नरी में मंदिर का रजिस्ट्रेशन करवाया था। उस समय अवैध कब्जेदरों ने ग्रामीणों के समक्ष वचन दिया था कि मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं करेंगे।

वचन को तोड़ अब फिर करने लगे कब्ज़ा

अब विनय कुमार शुक्ल औल शीतला प्रसाद शुक्ल ने मंदिर के जमीन पर एक घर बना लिया तथा बीती रात को चुपके से दरवाजा भी लगा लिया। सुबह जानकारी होने पर हंगामा हो गया। मंदिर के स्वामित्व के लोगों ने अवैध रूप से हो रहे कब्जा और दरवाजे का विरोध करने पहुंचे, तो विनय कुमार शुक्ल व उनके बेटे सुग्गा, शिशु, टूपी ने महिलाओं के साथ मारपीट की। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा शांत हुआ।

ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से लगाई गुहार

वहीं, ग्रामीणों में आक्रोश है कि दबंग मंदिर की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं। सदाशिव सोनी, शिव प्रसाद सोनी, प्रफुल्ल नंदन सोनी, सजन लाल सोनी समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी से दबंग के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हुए मंदिर की भूमि बचाने की गुहार लगाई है।

Also Read: दुधवा में बाघों की मौत पर सीएम योगी सख्त, जांच समिति गठित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.