Rae Bareli News: नटवरलाल भूमाफियाओं के चंगुल में फंसे दर्जनों लोग

Sandesh Wahak Digital Desk/Bablu Singh Angara: रायबरेली में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए तरह-तरह के आदेश पारित कर रही है वहीं जिले में भूमाफियाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है यही नहीं इस गोरख धंधे में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जो कलेक्ट्रेट में बैठकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।

एक ऐसा ही मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला स्थित दुर्गा नगर का प्रकाश में आया है जहां एक संगठित भूमाफियाओं ने हर सुविधा की व्यवस्था करके महंगे रेट में आवास बनाने हेतु जमीन की बिक्री की थी लगभग 40 से 50 लोगों ने प्लांट की खरीदारी की थी।

मामला तकरीबन डेढ़ से 2 साल पहले का है, जब इस जमीन को बेचा गया तो लखनऊ हाईवे से जुड़ा रास्ता होने के कारण लोगों ने ऊंचे दामों पर प्लाट खरीदे थे प्लाट पर बिजली के पोल अमृत योजना के तहत सीवर लाइन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था कराई गई पूरी साज सज्जा के तहत प्लाटों की बिक्री हुई थी शिक्षक सेवा में तैनात व जवान आदि लोगों ने खून पसीने की कमाई लगाकर प्लॉट खरीदा और मकान बनवा कर खड़े कर दिए।

मामले में पीड़ित लोग

भूमाफियाओं ने अवरुद्ध किया रास्ता, ऊंचे दामों में प्लाट खरीदने वाले लोग परेशान

आरोप है कि उपरोक्त भूमाफियाओं ने अचानक सभी मकानों के जाने के लिए बने खडि़ंजा को जेसीबी मशीन लगाकर उखाड़ दिया। अब इसके पीछे भू माफियाओं की क्या मंशा है यह तो वही जाने लेकिन आधा दर्जन से अधिक लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

पीड़ितों ने बताया कि हम लोगों ने तकरीबन डेढ़ से 2 साल पहले प्लाट खरीदा था बकायदा 20 फीट का रास्ता दिया गया था। दो साल बीत जाने के बावजूद किसी ने अवरोध उत्पन्न नहीं किया लेकिन कलेक्ट्रेट में तैनात चर्चित अमिय कृष्ण शुक्ला जिनके भाई भी कलेक्ट्रेट के निर्वाचन कार्यालय में आउट सोर्सिंग पर काम करते हैं ने जबरन रास्ता अवरूद्ध कर दिया है।

एक पूर्व मंत्री के भाई पर भी आरोप

न्यू दुर्गा नगर में की जा रही प्लाटिंग के मुख्य सूत्रधार एक पूर्व मंत्री के भाई बताए जा रहे हैं जो जमीन खरीद कर प्लाटिंग करवा रहे हैं। यही नहीं सूत्रों की माने तो वहां पर एक तालाब भी पाट कर उपरोक्त प्लाटिंग में शामिल कर लिया गया है।

मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है अगर कोतवाली में शिकायत की गई है तो जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अमित सिंह, सीओ सदर रायबरेली

Also Read: Lucknow: एलडीए की सुस्ती कहीं न बन जाए हादसों का सबब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.