Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या हनुमानगढ़ी के प्रसिद्ध लड्डू को मिलेगा जीआई टैग, आवेदन किया गया स्वीकार

UP News : तिरुपति बालाजी की तर्ज पर अयोध्या हनुमानगढ़ी का लड्डू जल्द ही जीआई उत्पाद में शामिल होगा, जहां काशी के जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने हनुमानगढ़ी लड्डू को जीआई टैग में शामिल करने के लिए आवेदन किया है। वहीं सोमवार को यह आवेदन स्वीकार हो गया, जहां आने वाले कुछ ही माह में यह लड्डू बौद्धिक संपदा में शुमार होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस लड्डू की मांग होगी।

सारनाथ के मवइया निवासी जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने बताया कि ये बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है। सिडबी-लखनऊ, उत्तर प्रदेश के वित्तीय सहयोग और तकनीकी रूप से तैयार अयोध्या हनुमानगढ़ी लड्डू के जीआई आवेदन दस्तावेज को ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम के निरंतर प्रयास से तैयार किया गया।

वहीं इसमें हलवाई कल्याण समिति अयोध्या आवेदक के रूप में शामिल हुई और पूरी तैयारी के साथ जीआई रजिस्ट्री चेन्नई को भेजा गया। इस आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है। इसे आवेदन संख्या 1168 में दर्ज किया गया है।

डॉ. रजनीकांत के मुताबिक वर्ष 2005 से जीआई के क्षेत्र में किए गए कार्य में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी आज के दिन शामिल हुई। हनुमानगढ़ी लड्डू के जीआई पंजीकरण कराने का अवसर इस ऐतिहासिक माह में प्राप्त हुआ जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ रही है।

Also Read : Mainpuri News : अलाव से चारपाई में लगी भीषण आग, जिंदा जलीं छह माह की जुड़वां मासूम, घटना से सनसनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.