2024 Loksabha Elections: ‘राम’ और ‘मोदी की ‘गारंटी’ को चुनावी मुद्दा बनाएगी बीजेपी!

2024 Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ‘राम के नाम’ और ‘मोदी की गारंटी’ को चुनावी मुद्दा बनाएगी। महर्षि वाल्मीकि, निषाद राज और शबरी के नाम पर दलित और पिछड़ो को साधने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री राम ज्योति से राष्ट्रवाद का संदेश दिया जायेगा। गाँव-गाँव बताया जाएगा की कैसे 500 साल का सपना साकार हुआ है।

14 से 22 जनवरी तक धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 22 जनवरी को सुन्दरकाण्ड और रामायण का पाठ कराया जाएगा। इन आयोजनों के लिए भाजपा और संघ के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। रामभक्तों को अयोध्या लाने और दर्शन करवाने के लिए 10 हजार कार्यकार्यताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी।

अयोध्या आने वाली 681 ट्रेनों में समन्वयक की तैनाती होगी। 10 जनवरी को व्यवस्थाओं को लेकर फिर संघ, भाजपा और सरकार की बैठक होनी है। फरवरी में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी भी पुख्ता की जाएंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.