Ramesh Bidhuri Remarks: संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी

Ramesh Bidhuri: बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली (Kunwar Danish Ali) के खिलाफ बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों (Ramesh Bidhuri Remarks) के इस्तेमाल से संबंधित मामले में मंगलवार (10 अक्टूबर) को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों को हवाले से बताया कि रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने कहा कि वो कुछ अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. बिधूड़ी 23 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति पूरे मामले में अपनी अगली बैठक के बारे में जल्द फैसला करेगी.

रमेश बिधूड़ी ने कहा

गुर्जर समुदाय से आने वाले रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को बीजेपी ने राजस्थान के टोंक जिले का प्रभारी बनाया है. टोंक में विधानसभा की चार सीट हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति से रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ‘उन्हें टोंक जिले में 11 अक्टूबर तक रहना है. वो इस कारण यहां पर ही है.’

बता दें कि इससे पहले इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले दानिश अली ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था.

 

Also Read: Delhi Excise Policy Scam: संजय सिंह को राहत नहीं, 13 अक्टूबर तक बढ़ी हिरासत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.